
छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटना और दुर्घटना में तीन महिला समेत सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तरैया के डीह छपिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायलों में डीह छपिया गांव के नंदकिशोर गिरि, पवन कुमार गिरि, मधु देवी, सोनू कुमार, तथा अमरावती देवी शामिल है। वही आपसी विवाद में सरेया रत्नाकर गांव के मंजेश कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी बकरीदन बीबी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बकरीदन बीबी को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर मारपीट मामले में पीड़ित पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।