बिहार डेस्क:- बिहार के भागलपुर जिले से है। यहां सादे कपड़ों निरीक्षण करने निकले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को जोगसर थाने के एसआई ने जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, एसएसपी ने उनसे बाइक चोरी होने की बात कही थी, जिसे पर जोगसर टीओपी में तैनात एसआई हित नारायन ने उन्हें आम आदमी समझ लिया। एसआई ने आम आदमी की तरफ एसएपी बाबू राम को हड़काते हुए अशोभनीय व्यवहार किया।
एसएसपी बाबू राम हाल में ट्रांसफर के बाद बीती रविवार को सादे कपड़ों में थानों के निरीक्षण पर निकले थे। निरीक्षण के दौरान एसएसपी जोगसर थाने पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने थाने के एसआई से कहा मेरी बाइक थाने के सामने से चोरी हो गई है। मुझे इसकी रिपोर्ट लिखवानी है। इसपर वहां मौजूद पुलिसवालों ने कहा – ‘तुम ज्यादा हीरो मत बनो। झूठ काहे बोल रहे हो। कहीं और बाइक छोड़कर आए हो और कह रहे हो कि थाने के बाहर से बाइक चोरी हो गई है।’
उस वक्त थाने में एसआई हित नारायन और सिपाही धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे। लेकिन एसएसपी के थाने पहुंचने की जानकारी इसी बीच थानाध्यक्ष अजय अजनवी को मिल गई कि खुद एसएसपी थाने में पहुंचे हैं। वो भागे-भागे थाने पर पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसवालों को खरी-खोटी सुनाते हुए जानकारी दी कि रिपोर्ट लिखवाने आए शख्स और कोई नहीं बल्कि एसएसपी साहब हैं। इस बात का पता चलते ही सभी के होश उड़ गए। थाने के सूत्रों के अनुसार सर्द रात की कनकनी में भी पुलिसवालों के माथे पर पसीना आ गया था।
थानाध्यक्ष अजय अजनवी सभी पुलिसकर्मियों को लेकर सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। काफी देर तक बाहर खड़े रहने के बाद सभी को तलब किया गया। एसएसपी बाबू राम ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आम जनता के साथ थाने में इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। ऐसे पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि कल रात में शहर के थानों का औचक निरीक्षण कर रात्रि कार्य की जानकारी ली गई। इसमें इशाकचक, कोतवाली, तातारपुर, नाथनगर, यूनिवर्सिटी, ललमटिया आदि थाने के संतरी और ओडी पदाधिकारी ड्यूटी में तत्पर पाए गए। उनका व्यवहार भी शिष्टाचार पूर्ण था।
उन्होंने समस्या को सुना और उसके समाधान के लिए प्रयास किया। इन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। वहीं, जोगसर थाना के ओडी पदाधिकारी तथा गश्ती ड्यूटी पदाधिकारी ने बाइक चोरी की शिकायत करने पर उसे दर्ज करने की बजाय अशिष्ट व्यवहार किया। इन दोनों पदाधिकारियों को आज बुलाकर काउंसलिंग की गई और भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। सभी पुलिस पदाधिकारियों को जनता के साथ अच्छे व्यवहार के लिए निर्देशित किया गया।
इसे भी पढ़ें।
- पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत के मामले में फर्जी डॉक्टर हुआ गिरफ्तार
- दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की फंदा लगाकर की ह’त्या
- पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियो को किया गिरफ्तार
- गुमशुदा बच्ची की हत्या में संलिप्त बच्ची की माँ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बक्सर के पास बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, दिल्ली से पटना आ रही..
1 thought on “बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे SSP को दारोगा-सिपाही ने जमकर हड़काया, मांगे सबूत”