
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती कुर्मी टोला निवासी कामेश्वर प्रसाद के फुसनुमा घर मे मंगलवार की देर शाम आग लग गई। अगलगी की इस घटना में घर मे रखे कपड़े, अनाज सहित हजारों रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए।
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई एवं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के ग्रामीण आग बुझाते तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया।
हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर मौके पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।