
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के तरैया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर के समीप वन विभाग तरैया द्वारा शुक्रवार को अस्थाई पौधा बिक्री केंद्र लगाया गया। तरैया जिला परिषद सदस्या आशा गुप्ता ने किसानों के बीच पौधा वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस सम्बंध में तरैया पौधशाला केंद्र के वनरक्षी अरुण कुमार पासवान ने बताया कि सारण वन प्रमंडल द्वारा जल जीवन हरियाली मिशन के तहत अस्थाई तौर पर जिले में इस तरह के बिक्री काउंटर की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में तरैया बाजार स्थित ठाकुरबारी शिव मंदिर के समीप किसान बानकी योजना के तहत अस्थाई पौधा बिक्री काउंटर बनाया गया है। इसके माध्यम से किसानों को वन विभाग द्वारा सस्ते दरों पर आम, महोगनी, सेमर, शरीफ़ा, अमरुद, अनार, आंवला, बेल समेत अन्य पौधा दस रुपये की दर से वितरित किया जाएगा। स्कूली बच्चे अपना आईडी कार्ड दिखाकर मुफ्त में पौधे प्राप्त कर सकते हैं। यह अस्थाई बिक्री काउंटर के अलावा कृषि वाणिकी योजना के बारे में एक सूचना केंद्र के रूप में भी काम करेगा। मौके पर वनरक्षी अरुण कुमार पासवान, प्रहरी मोहम्मद नईम, बाबूलाल, बहादुर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।