सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली बिंद टोली में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुँचे एवं जहरीली शराब के सेवन से मृत अनिल राउत एवं शर्मा राउत के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना दिया।
उन्होंने मौके पर ही डीएम से बात कर पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर मिलनेवाली हरसंभव मदद मुहैया कराने को कहा। उन्होंने एसपी से बात कर इस मामले में जो भी दोषी लोग है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से नशा के खिलाफ जनजागरूकता चलाने का भी आह्वान किया।
जहरीली शराब पीने से मृत अनिल रावत की गूंगी पत्नी सबया देवी के अलावे चार नाबालिग पुत्रियां 16 वर्षीया अंचल, 12 वर्षीया बिंदी, 10 वर्षीया रोशनी एवं 7 वर्षीया अदिति है।
इस मौके पर जिलापार्षद प्रियंका सिंह, बकवा पंचायत के पूर्व मुखिया बिजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, शम्भूनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।