
सारण :- जिले के मशरक थाना पुलिस ने शनिवार को आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर सोहन महतो और उप मुख्य पार्षद पद पर नमिता कुमारी का दो डीजे एवं वाहन को जब्त किया गया है।
दोनों प्रत्याशी के विरुद्ध मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
मशरक नगर पंचायत के दो अलग-अलग जगहों से दो प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार रैली से दो डीजे एवं दो वाहन को मशरक पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता हैं की दो प्रत्याशीयों के चुनाव प्रचार में बड़ा डीजे गाड़ी पर बांधकर प्रचार कर रहे थे।