
सारण :- जिले के पानापुर थाने में सोनीपत जिले के हरियाणा की पुलिस पहुंची एवं स्थानीय थाने के सहयोग से अपहरण के एक मामले में नामजद भोरहाँ गांव निवासी संजय महतो के पुत्र अक्षय उर्फ गोलू के बंद घर पर इस्तेहार चिपकाया।
स्थानीय थाने के एसआई उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोनीपत के कुंडली थाने में अक्षय के खिलाफ एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज है।आरोपित के परिजन फिलहाल दिल्ली में रहते हैं।हरियाणा पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी 2023 तक अभियुक्त आत्मसमर्पण नही करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।