
छपरा शहर के शक्तिनगर स्थित प्रसिद्ध स्कूल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छपरा के द्वारा स्कूल के प्रांगण में ‘सोल्लास’ क्रिसमस-डे के साइंस एग्जीबिशन (विज्ञान प्रदर्शनी) सह डांस प्रोग्राम, Art and craft समारोह का आयोजन किया आयोजन में स्कूल के छोटे से लेकर बड़े कक्षाओं के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया जहां विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे द्वारा रूम हीटर, बांध, आर्टिफिशियल लाइट एवं जंगल-जीवन पर आधारित जीवन को प्रदर्शित किया एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्कूल प्रबंधन द्वारा क्रिसमस के पूर्व संध्या पर छोटे-छोटे बच्चों ने सेंटा क्लॉज बनकर ईश्वर यीशु मसीह के जन्मदिन को मनाया और उनके दिए गए इंसानियत के लिए बलिदान को याद किया।
वही कक्षा-7 की चांदनी ने मानव शरीर पर आधारित एक ड्राइंग बनाया और सिलसिलेवार तरीके से बकायदा एक-एक पन्ने पर उन्होंने मानव आधारिक शरीर के हर एक ढांचे को बखूबी तरीके से समझाया। और कक्षा-3 के श्रवण कुमार ने आइसक्रीम के स्टिक एवं लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े से बहुत ही प्यारा सुनहरा चिड़िया बनाया श्रवण कुमार ने बताया कि हम बहुत ही कम खर्चों में घर को सजाने के लिए घर में पड़े हर एक चीज से हम आकृतियों को बना सकते हैं जो हमारी बजट में आए और या प्लास्टिक मुक्त है।

प्रभु यिशु के जन्मोत्सव की झांकी प्रस्तुत की गई। छोटे बच्चों द्वारा गीत और नृत्य प्रस्तुत किये गए तथा सांता क्लॉज के वेश में सुखद भविष्य की कामना करते हुए उपहार वितरित किये गए। इस अवसर पर रंगीन वस्त्रों में सुसज्जित हो छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस की आकर्षक एवं मन मोहक झांकी प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर अभिभावक भावविभोर हो गए।
कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय की प्राचार्या लुसी कुमारी के द्वारा किया गया। विज्ञान की प्रायोगिक नमूने पेश किए गए। इसके अलावे कला प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ अभिभावकों तथा उपस्थित अन्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं निम्न थे जया कुमारी, श्वेता, तन्नु, अवनी अनुष्का, प्राची, सिंकु, सृष्टि, चाँदनी, सुप्रिया, आराध्या, हिमार्दिका, अक्षरा, कल्पना, वसुन्धरा, कृतिका, समीक्षा, आदवीका, अराभ्या तनिष्का, सौम्या, श्रवण, जयप्रकाश यादव, आदित्य, हिमांशु, संकल्प, सचिन, किशन, मोहित, प्रिन्स, रिषु युवराज, नवदीप, संदीप, आदि । कार्यक्रम का समापन निदेशक श्री शशि शेखर द्वारा धन्यवाद ज्ञापण से हुआ।