◆ तीन धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज
छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के सानी खराटी गांव में पुलिस ने देशी शराब के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है तथा उसके निशानदेही पर एक और धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसआई रवि रंजन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में सानी खराटी गांव निवासी मनोज महतो, पचभिंडा गांव निवासी चंदन राम, तथा नंदनपुर गांव निवासी राजू कुमार सिंह उर्फ पियर को आरोपित किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत सानी खराटी में एक बाइक सवार युवक को 10 लीटर शराब लदे थैला के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक सानी खराटी गांव निवासी मनोज महतो है। पुलिस ने जब उसे शराब के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब पचभिंडा गांव निवासी चंदन राम के यहां से बिक्री के लिए खरीदकर ला रहा है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने जब चंदन राम के यहां छापेमारी की तो एक बोरा में प्लास्टिक में बंधा हुआ 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने शराब के बारे में उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि नंदनपुर गांव निवासी राजू कुमार सिंह उर्फ पियर से वह 20 लीटर शराब खरीद कर लाया था तथा 10 लीटर शराब मनोज महतो को बिक्री के लिए दे दिया तथा 10 लीटर अपने पास रखा हुआ था। इधर पुलिस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को छपरा जेल भेज दिया है।