तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करा कर आठ लोगों को नामजद किया गया है। प्रथम पक्ष के अभिमन्यु सिंह की पत्नी किसा देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अनीसा देवी, शंभूनाथ सिंह, सुमन्त कुमार और सुमित्रा देवी को आरोपित किया गया है। पीड़िता का कहना है कि वह बाहर शौच के लिए गई हुई थी और जैसे ही घर में वापस आई तो देखी कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है तथा घर का सारा सामान तितर-बितर पड़ा हुआ है। इसी बात का खोजबीन करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे तथा घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के गले से सोने का चेन व अन्य गहने निकाल लिया तथा उसके कपड़े फाड़ दिए जिससे वह बेपर्दा हो गई। आवाज सुनकर बीच-बचाव करने आए महिला के पति तो आरोपी देशी कट्टा से दहशत फैलाने के उद्देश्य हवाई फायरिंग करने लगे तथा घर में रखे अटैची व अन्य सामान लेकर चले गए। जख्मी अवस्था में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढ़ौरा में भर्ती कराया। वहीं दूसरे पक्ष के सुमंत कुमार सिंह की पत्नी अनीसा देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में किसा देवी, अभिमन्यु सिंह, संजय सिंह और नीतू देवी को आरोपित किया गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पुत्र खेलते हुए आंगन में चला गया और पेशाब कर दिया। इसी बात को लेकर उसकी चचेरी सास समेत अन्य आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी महिला के गले से मंगलसूत्र नोच लिए तथा जान मारने की नियत से उसके बच्चे को उठाकर पटक दिए। हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तथा उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। इधर पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।