छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर विभिन्न विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में पचभिंडा गांव निवासी धनेश्वर सहनी, उनकी पत्नी एतवारी देवी, गवन्द्री गांव निवासी योगेंद्र सिंह तथा छपिया बिंद टोली निवासी जपाल राउत, निर्मला देवी व भटौरा निवासी अनीसा देवी शामिल हैं। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया हैं। इस संबंध में पीड़ित पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराया है। इधर पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।