तरैया, (सारण)
प्रखण्ड के पचभिंडा गांव में रविवार को महाराजगंज के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। पचभिंडा गांव निवासी अवनीश सिंह, मुकेश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित नवनिर्वाचित सांसद के अभिनंदन समारोह में महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला से स्वागत किया तथा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका अभिवादन किया।
इस दौरान अभिनंदन समारोह में सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि वे सारण व महाराजगंज के सेवक के रूप में हमेशा कार्य करेंगे। जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे पूरा करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। जनता की आकांक्षा पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। महाराजगंज के हर क्षेत्र का विकास करेंगे, क्षेत्र के हर कोने का विकास होगा। अमन, चैन, शांति लाना उनका पहली प्राथमिकता होगी। अभिनंदन समारोह में भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह, धीरज सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह, शेखर सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, जिला पार्षद हरि शंकर सिंह, पूर्व प्रमुख मनोज सिंह, अरुण पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।