सारण :- जिले के माँझी जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस को झाँसा देकर ट्रैक्टर चालक ने शराब लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग निकला।
इस बात की सुचना माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार को मिली, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़कर छपरा माँझी मुख्य मार्ग पर मझनपूरा के समीप स्थित राम जानकी मंदिर के पास ट्रैक्टर को पकड़ लिया।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भागने मे सफल रहा।
पुलिस द्वारा जप्त किए गए ट्रैक्टर की ट्रॉली की तलाशी ली गई तो ट्रॉली के नीचे बने विशेष तहखाने से साढ़े सात सौ एमएल की 219 पीस ब्लेंडर प्राइस तथा साढ़े सात सौ एमएल की 235 पीस रॉयल स्टेज की अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
जप्त अंग्रेजी शराब लगभग 340 लीटर बताई जा रही है। जिसकी कीमत करीब लगभग साढ़े चार लाख रुपए आंकी जा रही है।
ट्रैक्टर को जब्त कर इंजन नम्बर तथा चेचिस नम्बर के सहारे पुलिस ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।