
◆ रामबाग घंटी बाबा के दरबार से निकाली गई भव्य शोभायात्रा
तरैया, छपरा
श्रीराम जन्मोत्सव सह राम नवमी के उपलक्ष्य में बुधवार को तरैया के रामबाग संकट मोचन घंटी बाबा के दरबार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों घोड़े, डीजे और सैकड़ों बाइक चालक समेत हजारों की संख्या में नवयुवक भगवा कपड़ा और भगवा झंडा लिए शामिल हुए। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकली जो तरैया मोड़ से खराटी बाजार होते हुए तरैया-अमनौर एसएच-104 होकर शाहनेवाजपुर शिव मंदिर का परिभ्रमण कर तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 होते हुए शोभायात्रा पुनः घंटी बाबा मंदिर परिसर में पहुंची। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरैया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा शाहनेवाजपुर गांव के समीप काफी संख्या में पुलिस जवानों के साथ सड़क पर मुस्तैदी के साथ तैनात थे। शोभायात्रा में श्रद्धालु नवयुवकों ने जय श्रीराम का नारा लगाते व झंडा लेकर चल रहे थे। उनके जय श्रीराम के गगनभेदी नारे से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ था। नेतृत्व देवकुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार मनीष व अन्य कर रहे थे।