
सारण :- जिले के गड़खा प्रखंड के श्रीपाल बसंत पंचायत अंतर्गत भगवानी छपरा गांव में स्टूडेंट राइजिंग निःशुल्क शिक्षा केंद्र के प्रांगण में अंचलाधिकारी नें किया झंडातोलन।
मौके पर उन्होंने युवाओं को तारीफ करते हुए कहा कि बहुत कम लोग है जो आजकल गरीब बच्चों कों निःशुल्क शिक्षा देते हैं। लेकिन आप लोग निःशुल्क पढ़ा रहे हैं, यह बहुत ही गर्व की बात है।
वहीं अंचलाधिकारी ने युवाओं एवं बच्चों शुभकामनाएं दीं और सभी का मनोबल बढ़ाया।

मौके पर पूर्व जिला पार्षद शिव प्रसाद मांझी , चंदन पासवान , नरेंद्र राय , चंचल कुमार , दीपू, रौशन कुमार , सुजीत सतीश कुमार , प्रवीण सागर , सुनील कुमार अनिल कुमार, आदि अन्य सदस्य सहित दर्जनों पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।