सारण :- मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय में भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों ,विधालय एवं निजी संस्थानों में धुमधाम से फहराया गया।
गुरुवार को सुबह निर्धारित समय सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार के द्वारा आवास पर जबकि एसडीपीओ आवास पर एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा , मुख्य राजकिय समारोह स्थल आईटीआई मैदान में एसडीओ एवं एसडीपीओ संयुक्त रुप से , अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ , डाक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में , नगर पंचायत कार्यालय , प्रखंड कार्यालय , बाल विकास परियोजना कार्यालय ,ई किसान भवन , अग्नी शमन कार्यालय पर अग्नीशमन पदाधिकारी , रेफरल अस्पताल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर आर एन तिवारी ,मिडिया सेंटर पर पत्रकार सच्चिदानंद ओझा
मढ़ौरा थाना पर पुनि सह थानाध्यक्ष आर के सिंह , निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी , सरदार वल्लभभाई पटेल शहीद स्मारक पर जदयु नेता गामा सिंह , गांधी स्मारक उच्च विधालय सह इंटर कॉलेज में बरदहियां में प्रधानाचार्य विजय कुमार , पीपी इंटर कॉलेज शिल्हौरी में प्राचार्य , इसरौली महा दलित बस्ती में बीडीओ सुधीर कुमार ,असोईयां महादलित बस्ती में सीओ रविशंकर पाण्डेय ने झंडोतोलन किया इस दौरान एएसडीएम नलीन प्रताप राणा , नप कार्यपालक पदाधिकारी वीरेन्द्र मोहन ,पीओ विवेक रंजन,कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार ,प्रशासनिक अधिकारी बुनियाद केन्द्र मुकुद पाण्डेय व रंधीर कुमार के साथ अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी मौजुद रहे