सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तरैया विधायक जनक सिंह ने हाईस्कूल कोंधभगवानपुर , पानापुर गांधी स्मारक में तिरंगा फहराया। वही प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख पुष्पा देवी , थाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह , बीआरसी प्रांगण में बीईओ प्रतिभा कुमारी , कोंध पंचायत भवन पर मुखिया हीरा देवी , बसहिया पंचायत भवन पर मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह , भोरहाँ पंचायत भवन पर मुखिया कलावती देवी ने झंडोत्तोलन किया।
इसके अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह् उच्च माध्यमिक विद्यालय-भोरहाँ के छात्र छात्राओ ने शिक्षको के नेतृत्व मे प्रभातफेरी निकाली तथा विद्यालय प्रांगण मे सेवानिवृत्त डाकघर के बाड़ाबाबू मुन्ना कुमार सिंह तथा भोरहॉ सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया गया।
झंडोत्तोलन के पश्चात श्री सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षको की प्रशंसा की। आगे उन्होने कहा कि विद्यालय लगातार विकास कर रहा है यह देखकर मुझे काफी खुशी मिली है। आज मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा कि हमारे दादाजी ने जमीन दान दी थी वह गांव और समाज के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
बतादे की उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में एचएम संजय सिंह , जानकी पब्लिक स्कूल में जदयू महासचिव अभिषेक रंजन , मध्य विद्यालय रसौली में जितेन्द्र कुमार , मध्य विद्यालय-रामपुुरामपुररूद्र में मुकूर्धुन राम ने झंडोत्तोलन किया।