
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
◆ वीआईपी पार्टी को तीन सीट मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के पचभिण्डा पंचायत के बगही हरखपुर गांव स्थित मुखिया प्रेमा देवी के आवास पर शनिवार को वीआईपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। वीआईपी पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए बैठक का आयोजन किया था। वीआईपी पार्टी के राज्यकोर कमिटी के सदस्य सह पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी ने बताया कि वीआईपी पार्टी के इंडिया गठबंधन के घटक दल में शामिल होने एवं तीन सीटों पर वीआईपी को चुनाव लड़ने का फैसला काफी सराहनीय है। निषाद समाज के लोग वीआईपी पार्टी में तन मन धन से लगे हुए हैं एवं पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। निषाद समाज के लोग आरक्षण के लिए गंगाजल लेकर शपथ लिए थे की जो पार्टी निषाद समाज की आरक्षण की बात करेगा एवं चुनावी घोषणा पत्र में इस बात को शामिल करेगा निषाद समाज के लोग उसे ही समर्थन देंगे। दिल्ली, बंगाल में निषाद समाज को जो आरक्षण प्राप्त है वहीं आरक्षण बिहार में भी निषाद समाज के लिए लागू होना चाहिए। उन्होंने निषाद समुदाय के लोगों से अपील किया है कि अपनी मांगों के समर्थन के लिए इंडिया गठबंधन को जीताने का काम करेंगे। बैठक में वीआईपी जिला उपाध्यक्ष राजेश बिंद, पूर्व मंत्री मत्स्यजीवि तरैया किशोरी सहनी, सरपंच भागवत सहनी, दिनेश सहनी, लाल सहनी, अखिलेश सिंह, छोटू सहनी, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।