
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा , टोटहा जगतपुर , बसहिया एवं महम्मदपुर पंचायत में बुधवार को पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से जदयू द्वारा ग्राम संसद का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बैठक में उपस्थित तरैया विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने नीतीश सरकार के कार्यो की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों से महागठबंधन के पक्ष में एकजुट होने का आह्वान किया।बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ज्ञानती नट हरेन्द्र प्रसाद , जिला महासचिव हरेन्द्र सिंह , टनु सिंह , प्रखंड प्रभारी राजकुमार कुशवाहा , विकास ठाकुर आदि उपस्थित थे।
