
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मठ परिसर में आगामी तीन सितंबर को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की जाएगी।
राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष सुनील राय की उपस्थिति में बैठक की जाएगी।
आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय मनोनीत सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा। साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की जाएगी।