सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नए सिरे से शिक्षा समिति का गठन करने कों लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है।
आदेश निर्गत होने के बाद पूरे इलाके में इसकी सरगर्मी तेज हो गई है।
बताया जा रहा है विद्यालयों के सफल संचालन में सहयोग करने के उद्देश्य से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया जाता है। जिसका कार्यकाल तीन वर्षो का होता है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सारण से निर्देश प्राप्त होने के बाद बीईओ प्रतिभा कुमारी द्वारा वैसे विद्यालयो में शिक्षा समिति गठन करने का निर्देश दिया गया है। जिसका कार्यकाल पूर्ण हो गया है।