
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मॉब लिंचिंग में दो युवकों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
इस डबल मर्डर कांड के मुख्य आरोपित मुखिया पति विजय यादव को थाना पुलिस एवं एसआइटी ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस वरीय अधिकारी ने घटना के संबंध में विजय यादव से सघन पूछताछ की। मुबारकपुर डबल मर्डर केस में विजय यादव सहित कांड के प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी कुल नौ आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए प्राथमिकी अभियुक्तों में विजय यादव के अलावा उसके भाई जटूल यादव एवं अजय यादव शामिल हैं, जबकि हत्याकांड के पांच में से तीन प्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है।
इसके गिरफ्तार होने की अधिकारिक पुष्टि सारण के सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने की है. इसी माह मुबारकपुर गांव में दो पक्षों में के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. प्रशासन ने मामले की जांच और मुख्य अभियुक्त विजय यादव की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया. इसके बाद से एसआईटी की टीम ने लगातार छापेमारी की. आखिरकार रविवार को विजय यादव को गिरफ्तार करने में एसआईटी को सफलता मिली है.
दो की मौत, तीसरे का अब भी जारी है ईलाज
पिछले 2 फरवरी को छपरा में मुबारकपुर गांव में दो पक्षों में के बीच जमकर विवाद हुआ था. मुबारकपुर गांव कांड में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत लगभग एक हफ्ते के बाद इलाज के क्रम में पटना में हो गई थी. तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका अभी भी इलाज चल रहा है. इस मामले का मुख्य आरोपी विजय यादव बताया जा रहा था. इसके बाद वो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. रविवार को एसआईटी की टीम ने छपरा से उसे गिरफ्तार किया है.
चार दिनों तक बंद रखा गया था इंटरनेट
इस घटना के बाद माझी का मुबारकपुर गांव सुर्खियों में. सोशल साइट पर इस घटना को लेकर उत्तेजक जानकारियां शेयर होने लगी. इसके बाद जातीय उन्माद फैलने लगा और लोगों ने आरोपित विजय यादव के मुर्गी फार्म हाउस और अन्य जगहों पर जमकर आगजनी की. कई गाड़ियों, ट्रैक्टर, ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया. इसके बाद हिंसा को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे जिले में फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब चैनल पर लगभग 4 दिनों तक रोक लगा दी गई थी.