सारण :- गड़खा – चिरांद मुख्य सड़क पर गड़खा थाना क्षेत्र मे स्थित मिडिल स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हों गई घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि महिला याशमीन खातून अपने देवर शमशाद के साथ गड़खा बाजार पर एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने के लिए जा रही थी तभी बालू लदा ट्रक तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे महिला उछलकर ट्रक के नीचे आ गई और दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान गड़खा मस्जिद टोला निवासी मंसूर अली की पत्नी 30 वर्षीय याशमीन खातून बताई जाती है
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा वही गुस्साए लोगों ने ट्रक रोककर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थानाध्यक्ष दाल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और ट्रक को जप्त कर थाने लाया गया उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ