
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के करचोलिया गांव में छत्तीसगढ़ की पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से करचोलिया गांव में छापेमारी कर छत्तीसगढ़ से भागकर आई एक युवती को बरामद कर लिया।
युवती यहां अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
बताया जा रहा है कि करचोलिया गांव निवासी सोनू कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ में ट्रक ड्राईवर का काम करता था। ट्रक डिपु में मुंसी का काम करनेवाले मोहनदास मानीकपुरी की पुत्री ऐसुमानुपुरी से उसकी आंखे चार हो गई। जिसके बाद वह उसे लेकर पानापुर थाना क्षेत्र के करचोलिया गांव चला आया।
इस बीच युवती के पिता द्वारा छत्तीसगढ़ के पलारी थाने में अपनी पुत्री का अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची एवं स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद कर लिया।