सारण :- जिले के गरखा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र विसम्भरपुर पोखरी के समीप चार मोटरसाइकिल पर लदे कुल 390 ली० देशी शराब बरामद के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मौके पर पुलिस ने चार मोटरसाइकिल को किया जप्त।
बताया जाता है की गुरुवार को गरखा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ शराब कारोबारी शराब का बड़ा खेप मोटरसाइकिल से लेकर विसम्भरपुर पोखरी से गुजरने वाले है।
सुचना प्राप्त होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर दल बल के साथ पहुंची तो देखा कि चार मोटरसाइकिल सवार बोरा लादे आ रहे हैं। उक्त मोटरसाइकिल सवार की नजर पुलिस पर पड़ते हीं मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
पकड़े गए चारों मोटरसाइकिल पर लदे कुल 390 लीटर शराब जप्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चारों मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया।
गिरफ्तार अभिक्तों की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर पिराव गांव का कृष्णा राय का पुत्र राहुल कुमार, एवं डोरीगंज थाना क्षेत्र के पुर्वारी बलुआ गांव का सुनील राय का पुत्र गुड्डू कुमार एवं साधु राय का पुत्र रौशन कुमार, और गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव का उपेंद्र नट का पुत्र धीरज कुमार बताया जाता है।
इस संबंध में गरखा थाना में कांड सं0-25/25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
गरखा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकास कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० संतोष कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी