सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के वसतपुर गांव सें शुक्रवार की रात चोरों ने बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी कर ली।
पीड़ित वसतपुर गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह ने बताया की बरामदे में खड़ी होंडा साइन बाइक की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली।
इस चोरी का पता शनिवार की सुबह ज़ब वें जगे तब उनको लगी, चोरों ने बाइक की डिक्की में रखे टोपी एवं ग्लब्स को फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।