सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के खेल मैदान पर चल रहे मथुरा बाबा टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच शनिवार को अमनौर एवं मशरक की टीमो के बीच खेला गया।
इस मैच का उद्घाटन बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह हलवाई ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है।
इस मुकाबले में अमनौर की टीम ने मशरक की टीम को 63 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमनौर की टीम ने 178 रन बनाए। वही जवाबी पारी खेलते हुए मशरक की पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गई। इस मौके पर मोनू सिंह, राजन सिंह, टिंकू सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।