
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बकवा में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी हरिशंकर कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से शिक्षा से संबंधित सुझावों एवं उसके निराकरण के उपायों के बारे में सुझाव लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने परिभ्रमण एवं छात्रवृत्ति का भी मुद्दा उठाया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों ने बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कांता राम ने किया। इस मौके पर बीइओ प्रतिभा कुमारी, बीसीओ ब्रजमोहन पासवान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।