
एक गिरफ्तार एक फरार।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मोरियां गांव में मंगलवार की शाम एक कांड के अनुसंधान करने गए पुलिस पदाधिकारी से बदसलूकी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार हों गया।
मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम पीएसआई आशीष कुमार दल बल के साथ एक कांड के अनुसंधान के शिलशिले में मोरियां गांव निवासी कन्हाई राय के यहां गए हुए थे। इस दौरान वे आवश्यक पूछ ताछ कर रहे थे। इसी बीच अचानक वहां सचिन कुमार एवं महेश सिंह पहुंच गए एवं पुलिस पदाधिकारी से बदसलूकी करते हुए नोकझोंक करने लगे जिससे पीएसआई मामूली रूप से घायल हो गए।
पीएसआई आशीष कुमार के साथ में मौजूद जवानों के द्वारा नोकझोक कर रहे सचिन कुमार को पकड़ लिया गया जबकि महेश सिंह फरार हो गए।
इस मामले में पीएसआई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायालय भेज दिया गया।