सारण :- छपरा-मुजफ्फरपुर दियारा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के मानिकपुर दियारा में बम विस्फोट होने की सूचना मिलते ही पुरे क्षेत्र में हरकंप मच गया। बम विस्फोट होने से एक गाय का जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना मंगलवार की बताई जाती है
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दियारा क्षेत्र में अरदेवा, जिमदाहां, माधोपुर, चंचलिया, बनिया हसनपुर समेत अन्य गांवों के पशुपालक अपने अपने मवेशी को चराने के लिए लाते है। मंगलवार को मानिकपुर दियारा क्षेत्र में जैसे ही मवेशियों का झुंड चरने के लिए दियारा की तरफ बढ़ा वैसे ही एक गाय का पैर बिस्फोटक पदार्थ पर पड़ गया और उसका जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। दियारा क्षेत्र में बम होने की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। सीमावर्ती इलाका होने के कारण छपरा और मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों की पुलिस के साथ पटना से आए बम स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस पूरे दियारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर जांच करती रही।
बता दें कि मुजफ्फरपुर और छपरा का यह सीमावर्ती इलाका पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। हालांकि यह बम कौन लगाया और यह कैसा बम है इसकी जानकारी अभी नहीं चल पाई है। हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह किस तरह का विस्फोटक पदार्थ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।