
सारण :- पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मकेर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग का मारूती स्वीफ्ट कार पर कुछ व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर रेवा पुल के रास्ते मुजफ्फरपुर जाने वाला है।
थानाध्यक्ष ने उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए चंदीला मोड़ के पास सधन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिए। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन को रोक कर जांच किया गया तो वाहन से 138.240 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया, मौके पर शराब समेत स्वीफ्ट कार जप्त कर, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त कि पहचान जिले के बनियापुर थान क्षेत्र के लौआ कला गांव के भोला राय का पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई हैं।
इस मामले में मकेर थाना कांड संख्या-254/24 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।