सारण :- पानापुर प्रखंड के सारंगपुर गांव निवासी जनवितरण दुकानदार मनोकामना सिंह के आवास पर सोमवार की शाम होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने एकदूसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर बधाई दी।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह एवं बसहिया पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार आपसी वैमनस्य भुलाकर गले मिलने का संदेश देता है।
इस मौके पर शैलेंद्र सिंह लोटा, बीडीसी सत्येंद्र राय, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह हलवाई, शम्भूनाथ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।