
सीएचसी प्रभारी एवं मृतक के पिता ने एकदूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा सीएचसी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है।
शुक्रवार की देर रात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में मृतक के परिजनों के अलावे अन्य लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही मृतक के पिता रसौली गांव निवासी श्यामबिहारी सिंह ने भी पानापुर थाने में आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित दो अन्य चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि घायल तीनो युवकों को समुचित इलाज के बाद रेफर किया गया था जिसमे आदित्य की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया एवं मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया।
वही मृतक के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि सीएचसी में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव , डॉ. राजीव कुमार एवं डॉ. संजय कुमार की लापरवाही के कारण मेरे बेटे की जान चली गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. संजीव कुमार ने नस के बदले मांस में इंजेक्शन लगा दिया गया जिस कारण उसका हाथ सूज गया एवं दम फूलने लगा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर कमरे में बंद होने की बात कह टालमटोल किया जिससे मेरे पुत्र की मौत हो गई। मौत के बाद आनन फानन में उन्हें रेफर किया गया।
आपको बतादे की शुक्रवार की दोपहर लखनपुर सतजोड़ा सड़क मार्ग पर शनिचरा ब्रह्मस्थान के पास बाइक एवं ट्रैक्टर की टक्कर में रसौली गांव निवासी आदित्य की मौत हो गई थी वही बाइक पर सवार अन्य दो युवक घायल हो गए थे।