
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव से स्थानीय थाने की पुलिस ने पंखे से झूलता एक नवविवाहिता का शव बरामद किया।
ऐसी आशंका है कि ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया है।
मृतका की पहचान पृथ्वीपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह की पत्नी 23 वर्षीया काजल कुमारी बताई जाती है। जिसकी इसी माह की 2 तारीख की शादी हुई थी।
बताया जाता है कि पुलिस को शुक्रवार की अहले सुबह सूचना मिली कि पृथ्वीपुर गांव में एक महिला की रहस्यमय मौत हो गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह नें पुलिस बल के साथ पृथ्वीपुर गांव पहुँचे जहां मृतका का शव पंखे सें झूला हुआ था वही उसके दोनो हाथ के नस कटे हुए थे।
वही मृतका के ससुरालवाले घर छोड़कर फरार थे।
थानाध्यक्ष ने मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानांतर्गत सेमरा निजामत गांव निवासी महेश सिंह को सूचना दी एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृतका के परिजनों द्वारा दिए जानेवाले आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।