सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
राष्ट्रपिता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहाँ में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर , पूर्व मुखिया सभापति राय, मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो , सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह , उप मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार , प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय , शिक्षक सुरेश कुमार यादव , विनोद कुमार यादव , आरती देवी समेत अन्य शिक्षकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।