सारण पानापुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के सपनो का भारत बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
जनसुराज के जिला अभियान समिति के संयोजक डॉ. अभिषेक रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गाँधीजी के सर्वकल्याण के सिद्धांत पर जनसुराज अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनसुराज शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़नेवाले युवाओं की मदद के लिए छात्रवृत्ति एवं खेल किट उपलब्ध करा रहा है। हर वर्ग के युवा इसका लाभ ले सकते है।
इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि रुपेश साह , मिथलेश सिंह , लवलेश राय , पप्पू मिश्र , सोनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।