
छपरा, सारण
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 5 जनवरी 2023 को सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में सारण प्रमंडल स्तरीय चुनाव संपन्न होगा। मालूम हो कि सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कई दिनों से लंबित पड़ा था इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के द्वारा तिथि निर्धारित तय कर दी गई। चुनाव में सारण सिवान एवं गोपालगंज के सभी राज्य पार्षद हिस्सा लेंगे।

मालूम हो कि प्रमंडल स्तरीय चुनाव में कुल 174 साधारण पार्षद हैं जिसमें से सारण में 81, सिवान में 59 एवं गोपालगंज के 34 पार्षद अपने मत के द्वारा अपना प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि इस बार प्रमंडल के सभी पदों से परिवर्तन तय है। चूंकि विगत 7 वर्षों में शिक्षकों में पूर्व के क्रियाकलाप से असंतोष दिख रहा है। निश्चित रूप से इस बार का चुनाव दिलचस्प होगा। सारण प्रमंडल के सभी शिक्षक अपने लिए युवा प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए व्याकुल है। क्योंकि विगत कई वर्षों से आरडीडी कार्यालय में भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। सिवान, छपरा और गोपालगंज के शिक्षकों के कार्य का निष्पादन आरडीडी कार्यालय से संपन्न नहीं हो पा रहा है और बहुत सारी लंबित मामले आज तक पड़े हैं। कहीं ना कहीं संघ की लापरवाही के कारण ऐसा विगत वर्षों से होता आ रहा है। इसका खामियाजा इस चुनाव में देखने को निश्चित रूप से मिलेगा।