
सारण :-जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव में बीती रात कुछ लोगों के द्वारा एक घर में आग लगा देने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। बताया जाता है कि जिस वक्त आग लगाई गई उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे।
गनीमत रही की समय रहते लोग जग गए नही तो कई लोगों की जान चली जाती।
बताया जा रहा है कि रसौली दर्जी टोला गांव निवासी स्वर्गीय सुल्तान मियां एवं कासीम मियां के परिवार के बीच जमीन के हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों परिवारो के बीच अक्सर विवाद उत्पन्न होते रहता था। गुरुवार की रात करीब बारह बजे सुल्तान मियां की पत्नी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। इसी बीच घर में अचानक आग लगा दिया गया।
आग की लपटे उठने के बाद घर में सो रहे लोग जगे और किसी तरह घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
इस मामले को लेकर स्वर्गीय सुल्तान मियां की पत्नी बेबी खातुन ने थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने अब्दुल्लाह मियां, अलाउद्दीन, कलाम मियां, अब्दुल सलाम, कासीम मियां सहित आठ लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि ये सभी लोग हमारे परिवार के जान का दुश्मन बने हुए है। कभी भी हमारे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है।
उनलोगों द्वारा लगातार तरह तरह की धमकियां दिया जा रहा है।
उन्होंने पुलिस से अविलंब कार्रवाई करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनके द्वारा घटना को लेकर सीओ को भी आवेदन दिया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल किया जा रहा है।