सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में बुधवार को बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षकों ने बताया कि आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है।
इस विशेष कैंप में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन लिया जाएगा।
प्रशिक्षकों ने बताया कि विशेषकर लिंगानुपात पर ध्यान देना है एवं महादलित बस्तियों में जाकर आमलोगों को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है। प्रशिक्षक के रूप में संतोष कुमार तिवारी , अनिल कुमार यादव जबकि जगलाल दास , विनोद कुमार यादव , शेषनाथ प्रसाद , अरुण कुमार तिवारी , संजय कुमार यादव सहित अन्य बीएलओ उपस्थित थे।