सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रागंण में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ राकेश रौशन की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसंवाद कार्यक्रम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीणों को पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य , शिक्षा , मनरेगा , लोहिया स्वच्छ बिहार , सहकारिता कल्याण एवं कृषि विभाग से जुड़े योजनाओं की जानकारी दी गई। साथही योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करे इस पूरी प्रक्रिया के बारे में उन्हें बताया गया।
बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं जानकारी देने का प्रभावी मंच है। इस कार्यक्रम से आम आदमी काफी लाभान्वित हो रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि हमारी पुलिस आप सभी लोगों को सुरक्षा ब्यवस्था देने के लिए कृत संकलित है। किसी तरह की कानूनी मदद के लिए आप बेहिचक थाने में शिकायत करे त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतीभा कुमारी , कृषि पदाधिकारी अजय झा , बीसीओ ब्रजमोहन पासवान सांख्यिकी पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद , चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव , हेल्थ मैनेजर परवेज रजा , मुखिया जलेश्वर मांझी , मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो , मोहम्मद तैयब सहित कई पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।