
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बीते महीने पहले खेत में पानी पटाने के लिए लगा मोटर चोरी के मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में फरार चल रहे दो शख्स को थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों पहले बहरौली गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह पिता विधा सिंह ने खेत में पानी पटाने के लिए लगाए गए मोटर चोरी होने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए थे
मामले में कांड के अनुसंधान जमादार भृगुनाथ सिंह ने दो नामजद अभियुक्त बहरौली गांव निवासी राकेश राम पिता वशिष्ठ राम और सोनू राम पिता जीतलाल राम के गांव में ही होने की सुचना पर पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया।