सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शुक्रवार को चोरी के सामान के साथ ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया।
विशुनपुरा गांव निवासी तैयब हुसैन पिता स्व तूफान मियां ने दिए गए आवेदन में बताया कि सभी परिवार के लोग सोए थे आवाज सुनकर जगा तो देखा कि एक व्यक्ति बक्सा लेकर भाग रहा है हल्ला कर परिजनों के सहयोग से उसे पेटी के साथ पकड़ लिया गया और पुलिस को सुचना दे सौप दिया गया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेटी और चाकू के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।