
सारण :- जिले के मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब के नशे में धुत होकर हल्ला हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ो को गस्ती के दौरान किया गिरफ्तार।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत होकर हल्ला-हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार पियक्कड़ों कि पहचान मशरक रामघाट गांव का उमेश नट पिता स्व फौजदार नट, (2)दिपक कुमार पिता राजेश नट और (3) सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेनदुरखा गांव निवासी ओम प्रकाश पासवान पिता छोटेलाल पासवान बताया जाता हैं।
बताया जाता हैं कि शराब के नशे में धुत होकर सड़क के किनारे हल्ला-हंगामा कर रहा था।
आसपास के लोगों को हल्ला हंगामा से काफी परेशानी हो रही थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस गश्ती टीम द्वारा तीनों पियक्कड़ों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस मामले में गिरफ्तार तीनों पियक्कड़ों को शुक्रवार को न्याय हिरासत में भेज दी।