
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के बगही गांव में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
मृतक बगही गांव निवासी सत्येंद्र राय का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है, जबकि घायल युवक उसी गांव के स्व. महेश राय का पुत्र उमाशंकर राय है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ही व्यक्ति बाइक से पोखरेड़ा से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पोखरेड़ा-बगही मुख्य सड़क पर तरैया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो के चालक ने उनलोगों के बाइक में ठोकर मार दिया।
जिससे वे दोनों युवक गंभीर रूप से जखमी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सोनू कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि उमाशंकर राय का इलाज चल रहा है।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी है। इस सम्बंध में मृतक के भाई आशुतोष कुमार यादव ने तरैया थाने में अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि अज्ञात स्कॉर्पियो चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने घटना हुई और सोनू की मौत हो गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।