छपरा, सारण
बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर के सारण के जलालपुर में आने को लेकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को तरैया स्थित भाजपा नेता अमरनाथ सिंह के आवास पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। आगामी आठ अक्टूबर को जलालपुर के हरपुर धराण शिवालय मंदिर परिसर में राज्यपाल के आने को लेकर सांसद ने समीक्षा बैठक किया तथा अधिक से अधिक संख्या में तरैया विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की।
बैठक के दौरान सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि महामहिम राज्यपाल आगमन के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों सामाजिक रूप से अच्छे कार्य व समाजसुधार की दिशा में कार्य करने वाले व्यक्तियों को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पहली बार पंचायत स्तर पर कार्यक्रम में शामिल हो रहे महामहिम राज्यपाल द्वारा नवनिर्मित ई-किसान भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि, संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, भृगुनाथ सिंह, दिलीप राम, लालकिशोर सिंह, अरुण पाठक, शत्रुध्न सिंह, अवनीश सिंह, राजू सिंह, टुलु सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।