सारण :- जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव से दो बच्चो की मां 37 वर्षीय महिला अपने प्रेमी के संग फरार हो गई, फरार महिला की पति अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की जिसके बाद पाता नहीं चलने पर रिवीलगंज थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है।
फरार महिला रूपेश कुमार की पत्नी जुली कुमारी बताई जाती हैं।
रूपेश ने बताया कि 11 जून की दोपहर वो घर से निकली है। और काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन जारी किया साथ ही वो अपना पर्सनल मोबाइल भी घर छोड़ गई थी। पहले तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन जैसे ही फरार महिला की मोबाइल जांच की गई तो साफ हुआ की वह किसी से व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करती थीं और उसी के साथ फरार हुई है।
पति ने बताया कि दोनों के बीच बातचीत का कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी मोबाइल में हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। फरार महिला जुली के पति रूपेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी 2006 में हुई थी।
फरारा महिला की दो पुत्र भी है।
जिनमें बड़ा पुत्र 16 साल और छोटा पुत्र 13 साल का है। फरार होने के बाद से ही पति की तबियत ठीक नहीं है। दोनों की शादी 18 साल पहले हुई थी।