
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ क्वार्टर बाजार के सामने घाट पर रविवार की शाम दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गया किशोर का नदी में डूबनें सें मौत।
बताया जाता है कि रविवार की शाम भोरहाँ गांव निवासी मुकेश ठाकुर का पुत्र 15 वर्षीय टिंकू कुमार रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गया था इसी दौरान गहरे पानी मे चले जाने के कारण वह डूब गया।
टिंकू को डूबते देख साथ गए दोस्तो ने शोर मचाया हालांकि तबतक बहुत देर हो चुकी थी। टिंकू के डूबने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ घाट पर उमड़ पड़ी।
मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ने घटना की सूचना सीओ को दी। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद किशोर का शव देर शाम बरामद किया गया।

सुचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर थाने लाई। जहां कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया
वहीं सुचना मिलते ही जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर नें थाने पहुंच शव कों सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुए
