
सारण :- जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव स्थित लुकही माई के स्थान के समीप बगीचे में पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जीपुरा गांव निवासी शिवरतन भगत का पुत्र 32 वर्षीय मुकेश भगत के रूप मे हुई।
शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर छपरा भेजवाया।

इस संबंध में मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसमे उसने अपने भाई को मानसिक विक्षिप्त होने की बात कही है। वही ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक मजदूरी कर अपनी गूंगी पत्नी एवं बच्चों का किसी तरह भरण पोषण करता था।
आपको बतादे कि गत वर्ष 11 जुलाई की रात मृतक के आठ वर्षीय पुत्र अभय कुमार की पिकअप से कुचलकर मौत हो गई थीं।