
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में राष्टपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम सें मनाया गया इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं नें प्रभातफेरी निकाली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया

बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने प्रखंड मुख्यालय पानापुर स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। बाद में विधायक भोरहाँ स्थित एसडीएस पब्लिक स्कूल पहुँचे एवं वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को गाँधीजी के सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांत को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि यह जीवन का एक अभिन्न अंग है।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , रत्नेश भास्कर , सुरेंद्र पंडित , वेदप्रकाश तिवारी , सुरेंद्र सिंह , पूर्वमुखिया धनंजय कुमार सिंह , प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
