सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल लगाकर मिट्टी के नमूनों की जांच की गई एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग के जिला सहायक अनुसंधान पदाधिकारी हरेराम सिंह एवं अन्य कृषि विशेषज्ञों ने उपस्थित किसानों से प्राप्त मिट्टी के नमूनों की जांच की उन्होंने कहा कि अच्छी उपज के लिए मिट्टी की जांच जरूरी है एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए उसकी जांच आवश्यक है।
उन्होंने उपस्थित किसानों को सलाह दी कि कृषि विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी के जांचोपरांत ही जैविक खादों का प्रयोग करना चाहिए कार्यक्रम में कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह , सुनील कुमार द्विवेदी , अनिरुद्ध कुमार सिंह , हरिशंकर सिंह , किसान सलाहकार अजय कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।